प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर इलाके में सोमवार की रात दो युवकों ने किराया मांगने पर एक ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी। चालक को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अभय पांडेय ने बताया कि ई-रिक्शा चालक ओम प्रकाश (40) सोमवार रात गायघाट की तरफ सवारी लेकर गया था। उन्होंने कहा कि कोतवाली नगर अंतर्गत शहर के सगरा ढलान मुर्गी फ़ार्म के निकट दो युवक ई-रिक्शा से उतरे और किराया मांगने पर उन्होंने ओमप्रकाश को गोली मार दी। पांडेय के मुताबिक चालक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के संदर्भ में विधिक कार्यवाही कर रही है।
Tuesday, July 13, 2021
किराया मांगना पड़ा महंगा, रिक्शा चालक को मारी गोली
Tags
# प्रतापगढ़
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
प्रतापगढ़
Aria
प्रतापगढ़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment