प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व मे चला साफ सफाई अभियान, संयुक्त रूप में ग्रामीणों ने किया सहयोग,
चकिया /चंदौली । लोक मीडिया ।स्वच्छता मिशन अंतर्गत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाकर सिकंदरपुर गांव को स्वच्छ गांव सुंदर गांव बनाने के लिए लोगों द्वारा संयुक्त रूप से साफ सफाई किया गया ।
स्वच्छता अभियान चंद्रप्रभा नदी पुल, देव-स्थल, राष्ट्रीय सेवा विद्यालय,राजकीय आयुर्वेदिक सहित अन्य कई स्थानों पर व्याप्त गन्दगी का साफ़-सफाई किया गया ।
जहां काफी गंदगी और अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा कूड़े का निस्तारण किया जाएगा किया गया । इस साफ सफाई का कार्य सराहनीय कार्य रहा ।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश ने कहा कि गांव में सार्वजनिक स्थान, मंदिर परिसर, विद्यालय के आस पास, गांव में आने जाने वाले मार्ग, व आयुर्वेदिक हास्पिटल के पास आदि जगहों पर काफी गंदगी रहती है । साथ ही सड़क किनारे बराबर गंदगी बनी होने से संक्रामक रोग फैलने भय बना रहता है । बरसात के मौसम में सड़क के किनारे काफी गंदगी हो जाता है जिसके लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि सड़क के किनारे शौच न करे शौचालय का प्रयोग करें । जब तक स्वयं जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करे तभी गांव स्वच्छता लायेगें ।इस मौके पर सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शीतला प्रसाद केसरी संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव आदित्य नारायण गुप्ता रुस्तम अली विद्याधर शर्मा प्रियम गुप्ता पंकज मोदनवाल विनीत मोदनवाल सुमित गुप्ता राजेश विश्वकर्मा सदाकत अंसारी नरेश सोनकर विजय यादव व अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment