भारत-जापान दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लोकापूर्ण में जापान के राजदूत होंगे शामिल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 14, 2021

भारत-जापान दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लोकापूर्ण में जापान के राजदूत होंगे शामिल

 


 



  वाराणसीभारत और जापान दोस्ती के प्रतीक वाराणसी में बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लोकार्पण में जापान के राजदूत और दूतावास के अन्‍य अधिकारी भी शामिल होंगे। जापानी दल आज बुधवार दोपहर बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा और सड़क मार्ग से होटल गेट-वे में ठहरेंगे। इस दौरान तीन दिवसीय दौरे में भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्‍थली सारनाथ में दर्शन-पूजन और भ्रमण करने की भी जानकारी दी गई है । भारत-जापान दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लोकार्पण में जापान के राजदूत सुजीकी सातोषी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बुधवार को बनारस पहुंचेगा। उनके साथ जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी (जायका) व रुद्राक्ष निर्माण से जुड़ी कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कल्सटेंट और फुजिता कारपोरेशन के अफसर भी शामिल रहेंगे। तीन दिवसीय दौरे के दौरान दल बनारस भ्रमण भी कर सकते हैं। इसमें जापानी दल को सारनाथ में दर्शन-पूजन और भ्रमण की बात कही जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारी कर रखी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad