चकिया/चन्दौली विकास खंड चकिया के सिकन्दपुर गांव सहित समस्त गांवो के ग्रामीण और उपभोक्ता आये दिन बिजली कटौती से परेशान हो गए हैं। इस उमस भरी गर्मी में जीना मोहाल हो गया । बड़े किसी प्रकार इस गर्मी को सहन कर ले रहे हैं लेकिन वही नन्हें मुन्हें छोटे बच्चों व महिलाओं का जीना दुस्वार हो गया है । बिजली के वगैर इस गर्मी से राहत कहां मिलेगी कब मिलेगी ।
ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही बराबर बनी रहती है कभी बिजली कटौती तो कभी बिजली बिल में गड़बड़ी, तो कभी बिजली कर्मचारी की लापवाही । इन सभी समस्या को झेलना केवल उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है । अगर बिजली कटौती बन्द नहीं हुआ तो हम पावर हाउस पर धरना देगें। बिजली विभाग सब कुछ जानते हुए मौन धारण किये हुए हैं । वैसे माना जाय तो चकिया तहसील के सबसे बड़ा गांव सिकन्दपुर में बिजली समस्यों के मकड़जाल में फसा हुआ है बिजली विभाग तो इतना लापरवाह हो गया है ।
कहां जाता है कि जिसका मालिक लापरवाह तो कर्मचारी कब न होंगे लापरवाह ।
No comments:
Post a Comment