लोक मीडिया दैनिक का मनाया गया चौथा वर्षगांठ ,सदस्यों को किया गया सम्मानित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, July 3, 2021

लोक मीडिया दैनिक का मनाया गया चौथा वर्षगांठ ,सदस्यों को किया गया सम्मानित

 



चकिया /चन्दौली। लोक मीडिया । कालिका धाम कालोनी में शनिवार को लोक मीडिया दैनिक का चार वर्ष पुरा होने पर लोक मीडिया दैनिक का चौथा वर्षगांठ मनाया गया। जिसमे लोक मीडिया चैंनल से जुड़े समस्त पत्रकारों को लोक मीडिया के डायरेक्टर शकीलशाह के द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिंन्ह देकर सम्मानित किया गया । 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश का चौथा स्तम्भ रखने वाला पत्रकार समाज का आयना होता है चाहे प्रिंट मीडिया हो, इलेक्ट्रानिक मीडिया हो या पोर्टल का हो । सभी अपनी कर्तव्य निष्ठा के साथ दिन- रात, दूप- छांव ,बरसात - गर्मी में खबर कवरेज कर लोगों तक पहुंचता है ऐसा पत्रकार सम्मान के काबिल होता है ।  

इस दौरान अबुजर सिद्दीकी, पंकज कुमार शर्मा, विजय सिंह बादल, शकील शाह, आदिल, दिलीप, डॉ. अनीस, इमरान खान, विक्की वर्मा, ताहिर सिद्दीकी सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad