चन्दौली/चकिया। क्षेत्र के सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मंडल की आहूत की गई बैठक गणेश गुप्ता के आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता उपाध्यक्ष सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मंडल की उपस्थिति में सकुशल संपन्न हुई,
बैठक में लिए गए निर्णय
संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए 15 सदस्य की एक टीम गठित की गई है जो समय समय पर बैठक करके व्यापारी हित में निर्णय लेती रहेगी
वर्तमान परिस्थिति में व्यापारी हित को देखते हुए 1 तारीख की मासिक बंदी को स्थगित कर दिया गया है
लगातार मंदी की मार झेलते हुए व्यापारी वर्ग टूट चुका है आगामी साल में बंदी पर विचार विमर्श किया जाएगा
ग्राम पंचायत प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता ने व्यापारियों को अवगत कराया की 1 सितंबर से मार्केट में प्रतिदिन सफाई कराने का प्रयास किया जाएगा और व्यपारियों एवं ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि आप लोग भी स्वच्छता पर ध्यान दें व्यापारियों के सहयोग से बाजार को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सीतला प्रसाद केशरी ने बताया कि हर महीने एक बैठक होती रहेगी एवं खाद्य विभाग से जुड़े सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया अपना लाइसेंस समय से बनवा लें और उसे दुकान में प्रदर्शित करें
बैठक में मुख्य रूप से सत्य प्रकाश गुप्ता,व्यापार मंडल अध्यक्ष सीतला प्रसाद केशरी, पन्ना मोदनवाल संजय जायसवाल डॉक्टर जुबेर अंसारी बंधु दास केशरी सुनील, मोदनवाल सुनील केशरी अनिल जायसवाल विजय चौरसिया, नीरज केशरी, सलाउद्दीन खान,संतोष सोनकर, परमेश्वर केशरी, रामलाल केशरी, आदित्य गुप्ता, बच्ची लाल जायसवाल, शिव कुमार केशरी, विपिन केशरी, अनुज गुप्ता, गोविंद पटेल, अर्जुन गुप्ता, संजय केशरी, घनश्याम केशरी, सहित दर्जनों व्यापारी। उपस्थित रहे कार्यक्रम के संचालन विमलेश विश्वकर्मा व अमरनाथ केशरी ने किया।
No comments:
Post a Comment