चकिया/चंदौली । गोगहरा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन का वितरण किया गया।
केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप कि कोई भी गरीब नागरिक भूखा ना सोए इसके तहत केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को प्रदेश भर में शुरू की गई है।
इस योजना के तहत आज प्रदेश भर की 80 हजार राशन दुकानों से 80 लाख लोगों को मुफ्त राशन देकर एक कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पिछले साल मार्च महीने में मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी। इसके तहत 11 महीने केंद्र सरकार ने और 5 महीने प्रदेश सरकार ने लोगों को 10करोड़ कुंतल से अधिक मुफ्त राशन दिया था। इससे प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त राशन दिया गया है।
गोगहरा में राशन का वितरण कोटेदार शैलेश गुप्ता ,द्वारा किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतीक अहमद, मोहम्मद आरिफ, अंतु यादव,रमेश कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment