इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित किए जायेगें कोरोना योद्धा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, August 5, 2021

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित किए जायेगें कोरोना योद्धा

10 अगस्त को सम्मानित किये जायेगें कोरोना योद्धा 




चकिया /चंदौली ।  मेडिकल एसोसिएशन चकिया द्वारा कोरोना काल 2020-21 में चिकित्साक,पैरामेडिकल,पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी सहित समाजसेवी सहित  जो लोग अपना अधिक से अधिक समय लोगों के सहयोग में दिये हैं ,इन  कोरोना योद्धाओं  को (राजदरी रिजाट) राजदरी परिसर में दस अगस्त दिन मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष/ पूर्व उपाध्यक्ष डा० वी० पी० सिंह  नेतृत्व में  सम्मान समारोह में  सम्मानित किये जायेगें । साथ ही आने वाली  कोरोना काल तीसरी लहर से बचाव के सम्बन्ध में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० वी० पी० द्विवेदी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंदौली श्री  संजीव कुमार सिंह होगें। 

 इस आशय की जानकारी देते हुए  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डा० विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए ) चिकित्सकों की राष्ट्रीय स्तर की एक संस्था है जिसमें इसमें ‘मॉडर्न साइंटिफिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन’ से जुड़े चिकित्सक   शामिल हैं। यह संस्था चिकित्सक  और पूरे मेडिकल समुदाय की भलाई और कल्याण से जुड़े काम देखती है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad