बाढ़ व कटान की दंश झेल रहे है हसनपुर गांव के लोग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, August 3, 2021

बाढ़ व कटान की दंश झेल रहे है हसनपुर गांव के लोग

 



चहनियां/चंदौली। बाढ़ व गंगा कटान की असली दंश तीरगांवा-हसनपुर के लोग झेल रहे है । वैसे तो तटवर्ती गांवो में किसानों की उपजाऊ जमीन गयी किन्तु यहां तो आशियाना ही उजड़ जाता है । कुछ लोगो को आवास तो नसीब हो गयी कुछ लोग अभी उसी जर्जर मकान में बसर करने को मजबूर है ।  तीरगांवा हसनपुर के लोग बिगत कई वर्षों से बाढ़ की दंश झेल रहे है । हर वर्ष किसी न किसी का मकान कटान के कारण क्षतिग्रस्त हो जाता है । धीरे धीरे तीन चार वर्ष में एकदम किनारे का मकान गंगा के फेटे में समाहित हो जाता है । कुछ को आवास तो मिल गया है कुछ लोग उसी जर्जर मकान में रहने को मजबूर है । जिसमे बाबूनन्दन निषाद,हरि गोबिंद निषाद,गौरी, उमा,लालजी ,भल्लू,माया देवी,कैलाश व सहादुर को आवास बस्ती के पीछे मिल चुका है । किन्तु जो लोग गंगा के निशाने पर है लाल मोहन निषाद,लाल बहादुर,संटू व राजिंदर को आवास नही मिला है । बढ़ती गंगा का बेग देख ये लोग अपना सामान समेटकर सुरक्षित स्थान पर रखने लगे है । बिडम्बना है गंगा कटान की सबसे बुरी स्थिति झेल रहे लोगो के लिए सरकार या जनप्रतिनिधियों के लिए कोई पैकेज नही है । केवल चुनाव के दौरान झूठा वादा का सौगात देकर चले जाते है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad