चंदौली । स्टेट मीडिया संवादाता चकिया की पूजा सिंह के बड़ी दीदी का 15 वर्षीय लड़का कृष्ण कुमार पटेल पुत्र दिनेश पटेल माता पूनम सिंह पटेल निवासी हरैया जिला बस्ती का रहने वाला जो मंगलवार की सुबह 8:30 बजे अपने घर हरैया से लापता हो गया है । जिसे परिजन काफी खोज बिन किया । रिश्तेदारों व दोस्तो के यहां पता लगाया लेकिन कोई पता नहीं चला ।
लड़के के माता- पिता ने फोन द्वारा बताया कि मंगलवार को सुबह 8:30 बजे घर से कुछ दूरी पर चश्मा लेने के लिए निकला था । जो शाम तक घर वापस नहीं आया । जिसकी सूचना स्थानीय थाने दे दी गई है । लड़के को घर न लौटने को लेकर परिजन काफी चिंतित है वही माता- पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।
इस संबंध में स्टेट मीडिया के चकिया की संवाददाता पूजा सिंह ने बताया की कृष्ण अपने ननिहाल बरौझी में भी नहीं आया । यहां लोग भी काफी खोज बिन कर रहे हैं । अगर किसी महानुभाव व्यक्ति को मिले तो इस नम्बर पर सूचित करें 7379571000, 9935412910, 8115555777 पर काल करके सूचित करें । आप लोगों का सदैव पुरा परिवार अभारी रहेगा ।
No comments:
Post a Comment