एक दिवसीय सत्संग का कार्यक्रम हुआ सफल, माँ भगवती चालीसा का हुआ विमोचन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, October 11, 2021

एक दिवसीय सत्संग का कार्यक्रम हुआ सफल, माँ भगवती चालीसा का हुआ विमोचन



चकिया/चंदौली| क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव में  भगवती देवी मंदिर प्रांगण में कल सायंकाल एक  दिवसीय सत्संग समारोह तथा भगवती चालीसा का विमोचन का सफल आयोजन किया गया था कार्यक्रम की शुरुआत वृंदावन से पधारे  पूज्य शरण दास जी महाराज तथा समाज सेविका माता डॉक्टर गीता शुक्ला जी द्वारा भगवती देवी मंदिर में पूजन अर्चन के बाद दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम सत्संग समारोह का शुभारंभ किया  गया


सत्संग वचन के मुख्य वक्ता पूज्य शरण दास जी महाराज द्वारा बताया गया कि आप किसी धर्म मजहब पंत की पूजा इबादत करें अपने इष्ट आराध्य में सत्य को देखें

अपने आप में सच की पहचान करें सत्य को जानना पहचानना ही मानव जीवन सफल करने का उद्देश होना चाहिए उन्होंने कहा कि सत्य को जाने बिना आप अपने जो भी पूजा पाठ कर रहे हैं अपने आप को धोखा दे रहे हैं

उन्होंने स्पष्ट कहा प्रत्येक मानव को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना होगा इसके लिए अपने आहार व्यवहार विचार कर्म आदि की शुद्धता परखनी होगी कुसंग से बचना होगा अपने आप से बात करना होगा तब जाकर के आप लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सकते हैं उन्होंने नवरात्र की महिमा का बखान करते हुए कहा कि हम नारी शक्ति देवी को मंदिर में पूजते हैं किंतु वही नारी शक्ति  का बाहर अपमान करते हैं ऐसे दृष्टिकोण बदलने होंगे

डॉ गीता शुक्ला जी ने कहा की सिकंदरपुर के की धरती धन्य है यहां के जो भी कार्यक्रम है बहुत अच्छे होते हैं और उसके कार्यकर्ता कर्मठ हैं जिसकी प्रशंसा की जाए कम है उन्होंने लोगों से अपील किया की नारी शक्ति का सब सम्मान करें 

सत्संग समारोह के उपरांत युवा  शक्ति सेवा समिति द्वारा अतिथियों को  स्मृति चिन्ह देकर के स्वागत एवं सम्मान किया गया

भगवती चालीसा का विमोचन भी हुआ इस दरमियान मंच पर ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता द्वारा डॉक्टर गीता शुक्ला को अंग वस्त्र  एवं स्मृति चिन्ह देकर के सम्मान किया गया वहीं दूसरी तरफ कथा वक्ता पूजा शरण दास जी महाराज का सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष शीतला प्रसाद केसरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर स्वागत सम्मान किया गया

इस मौके पर जागृति सेवा समिति के संतोष कुमार मौर्य विजय कुमार चौरसिया देशराज पटेल विमलेश विश्वकर्मा देवा विश्वकर्मा रवि शंकर विश्वकर्मा अवधेश प्रजापति दिलीप प्रजापति संजय पटेल सागर श्रीवास्तव युवा शक्ति सेवा समिति अध्यक्ष  प्रियम गुप्ता पंकज मोदनवाल सबलू प्रजापति शुभम केसरी  साबिर बिंदास  सुमित गुप्ता के अलावा दुर्गा पूजा समिति सिकंदरपुर के अध्यक्ष  शशि यादव  सहित शशिकांत श्रीवास्तव विनोद शंकर चौहान विद्याधर  शर्मा हर मन्नू राजेंद्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे सब लोगों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad