आपूर्ति निरीक्षक ने सरकारी राशन के दुकान को किया सीज
इलिया/चन्दौली| कस्बा स्थित सरकारी राशन की दुकान को आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह द्वारा सीज कर दिया गया ।जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा सुचना मिला की दुकान बंद है।और प्रायःबंद रहता है उक्त सुचना के आधार पर आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह सरकारी राशन की दुकान नं 2 पर पहुची उन्होंने वहां दुकान बंद पाया।दुकान के डैशबोर्ड पर पात्र गृहस्थी व अंतोदय कार्ड का संख्या भी अंकित नही था।वही उनके द्वारा दुकानदार सावित्री देवी से संपर्क साधने की कोशिश की गयी ।लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया ।जिसके बाद उन्होंने दुकान सीज कर दिया।
बाइट..ममता सिंह आपूर्ति निरीक्षक
No comments:
Post a Comment