भागवत कथा के कार्यक्रम का 7 वां दिन हुआ सम्पन्न - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, November 12, 2021

भागवत कथा के कार्यक्रम का 7 वां दिन हुआ सम्पन्न



चकिया/चन्दौली |वनदेवी  श्रीमद् भागवत कथा की पवित्र पावन दिवस में ज्ञान यज्ञ सप्ताह में भगवान के प्राकट्य उत्सव को धूमधाम से मनाया गया इसमें सभी भक्तों ने हर्ष और उल्लास के साथ भगवान का प्राकट्य उत्सव मनाया भगवान की प्राकट्य उत्सव पर महाराज जी ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा की अगर मन में श्रद्धा एवं पवित्रता हो तो मन ही अवध आसाम बन जाएगा और उसमें श्री राघवेंद्र सरकार तीनों भैया सहित प्रगट हो जाएंगे और हृदय में भगवान की लीला प्रगट हो जाएगी जिससे यह जीवन श्रीराम में हो जाएगा और अगर मन में श्रद्धा विश्वास और पवित्रता नहीं है तो भगवान के धाम में अयोध्या वृंदावन आदि धामों में रहकर भी हम भगवान के निखरता का अनुभव नहीं कर सकते है


जो मन से भगवान के चरणों का भगवान के धाम का आज से लिए हुए हैं वह भी अवध वासी हुए और उनके हृदय में भगवान श्री रामचंद्र निवास करते हैं महाराज जी ने कहा कि अपने मन को जो अयोध्या धाम वृंदावन धाम बना लेता है उसके मन में ही भगवान प्रकट हो जाते हैं


ज्ञानचंद केसरी सुरेश सोनकर पन्ना यादव सिकंदरपुर सरजू प्रजापति हौसला प्रजापति दिनेश प्रजापति मंच संचालक राजू विश्वकर्मा प्रेम सोनकर राहुल प्रजापति जितेन कुमार प्रजापति डॉक्टर दुलारे यादव

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad