चकिया कस्बा सिकन्दरपूर गांव में पोखरा पर छठ श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, November 10, 2021

चकिया कस्बा सिकन्दरपूर गांव में पोखरा पर छठ श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़



चकिया/चन्दौली। क्षेत्र के सिकन्दरपुर
 में लगभग सैकड़ों वर्ष पुराने प्राचीन पोखरा पर ग्रामीण के सभी क्षेत्रों से एकत्रित होकर छठ पूजा की जाती है जिससे पूरा पोखरा रोशनी और सजावट से जगमगा उठता है छठ के पर्व पर दृश्य देखने में काफी आकर्षक लगता है

महिलाएं पुत्र व पति की सुख शांति आराधना करती हैं शाम सुरज ढलते समय से ले कर सूर्य उदय तक पानी में खड़ी होकर महिलाएं सूर्य देव की उपासना करती हैं

आपको बता दे यह पव्र पहले भारत के एक राज्य बिहार से आरंभ हुआ और धीरे-धीरे यूपी में प्रवेश करता गया यहां तक कि पूरे भारत में इस समय छठ पूजा की जाती है महिलाओं ने कहा कि छठ मैया की कृपा अपरंपार है

छठ मैया की जिस पर कृपा हो जाए समझ गए उसका पूर्व संपूर्ण कल्याण है छठ मैया से सच्चे मन भाव से श्रद्धा पूर्वक जो भी मन्नते मांगी जाए वह पूरी होती है इसलिए हम महिलाएं पति की सुख शांति व पुत्र की सलामती के लिए हर वर्ष सच्चे मन भाव से छठ की पूजा करते हैं और हमें इससे सुख शांति मिलती है।।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad