कोर्ट मे विचाराधीन भूमि को दबंगो ने किया कब्ज़ा , महिला न्याय के लिए काट रही है अफसरो के दरवाजे का चक्कर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, December 8, 2021

कोर्ट मे विचाराधीन भूमि को दबंगो ने किया कब्ज़ा , महिला न्याय के लिए काट रही है अफसरो के दरवाजे का चक्कर

 


चंदौली। मजदूर की कोर्ट मे विचाराधीन लगभग आठ बिस्वा जमीन को दबगो ने कब्जा कर उस पर बाउंड्री करा लिया ।अब महिला थाने से लेकर एसपी ,डीएम के चौखट की चक्कर काट रही है।मगर उसकी सूनने वाला कोई नही है। मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हिनौली गाव चर्च स्कूल के पास का बताया गया है।महिला का आरोप है कि। क्षेत्र के ही एक पप्पू टाईगर नामक व्यक्ति द्वारा  जमीन पर कब्जा करने की पुत्र के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस बदमाश पर कार्रवाई करने के वजाय उसका पक्ष लेते हुये फरियादी पर दवाव बनाते हुये मामले को थाने पर ही रफा दफा कर दिया।अब दबंग व्यक्ति महिला और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

पीड़ित महिला का बयान

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad