चकिया/चन्दौली। नगर इस्थित गाँधी पार्क में माकपा के वरिष्ट नेता और लोकतन्त्र सेनानी कामरेड बच्चन सिंह एडवोकेट की पाँचवी पूण्य तिथि पर कामरेड बच्चन सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण कर लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पान्डेय की अध्यक्षता में शोक सभा की गई सभा को सीपाआई के कामरेड शुकदेव मिश्रा,का शिवमूरत, सीपीएम के कामरेड परमानंद मौर्य, कामरेड राजेन्द्र यादव, कामरेड लालमनी विश्वकर्मा, कामरेड रामप्यारे यादव, मूसे मुहम्मद जानी, बदरुद्वजा प्रधान, कामरेड जयनाथ, कामरेड भृगुनाथ विश्वकर्मा, कामरेड नंदलाल, आदि नेताओं नें अपने सम्बोधन में सरकार के किसान, मजदूर, युवा महिला और महगाई का पर्दाफास करते हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को हराकर उखाड़ फेंकने की अपील किया, सभा लालचन्द सिंह एडवोकेट ने किया
Sunday, November 28, 2021
लोकतंत्र सेनानी का मनाया गया पांचवा पुण्यतिथि
Tags
# Chandauli
# चकिया चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चकिया चंदौली
Aria
Chandauli,
चकिया चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment