लोकतंत्र सेनानी का मनाया गया पांचवा पुण्यतिथि - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, November 28, 2021

लोकतंत्र सेनानी का मनाया गया पांचवा पुण्यतिथि



चकिया/चन्दौली। नगर इस्थित गाँधी पार्क में माकपा के वरिष्ट नेता और लोकतन्त्र सेनानी कामरेड बच्चन सिंह एडवोकेट की पाँचवी पूण्य तिथि पर कामरेड बच्चन सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण कर लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पान्डेय की अध्यक्षता में शोक सभा की गई सभा को सीपाआई के कामरेड शुकदेव मिश्रा,का शिवमूरत, सीपीएम के कामरेड परमानंद मौर्य, कामरेड राजेन्द्र यादव, कामरेड लालमनी विश्वकर्मा, कामरेड रामप्यारे यादव, मूसे मुहम्मद जानी, बदरुद्वजा प्रधान, कामरेड जयनाथ, कामरेड भृगुनाथ विश्वकर्मा, कामरेड नंदलाल, आदि नेताओं नें अपने सम्बोधन में सरकार के किसान, मजदूर, युवा महिला और महगाई का पर्दाफास करते हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को हराकर उखाड़ फेंकने की अपील किया, सभा लालचन्द सिंह एडवोकेट ने किया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad