सड़क दुर्घटना में किशोर घायल, परिजनों का रोरोकर हुआ बुरा हाल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, January 4, 2022

सड़क दुर्घटना में किशोर घायल, परिजनों का रोरोकर हुआ बुरा हाल



चकिया/चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के विजयपुरवा के पास सड़क दुर्घटना में एक किशोर बुरी तरह घायल हो गया, पूरा मामला सिकन्दरपुर गांव  निवास पयम्बर का 16 वर्षीय पुत्र शमसाद विजयपुरवा गांव के एक अंडारोल के दुकान पर काम करता था, प्रतिदिन के भांति शमसाद अंडारोल के दुकान पर काम करने गया हुआ था, शाम को अंडारोल दुकान के मालिक सद्दाम ने अपने घर हरि पुर किसी कार्य के लिए भेजा था शमसाद बाइक से सद्दाम के घर का कार्य को पूरा कर वापस दुकान पर लौट रहा था कि रास्ते मे ऑटो रिक्शा से जोरदार टकरा गया जिसके वजह से शमसाद बुरी तरह घायल हो गया, आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल शमसाद को जिला संयुक्त हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad