बिजनौर पुलिस टीम ने अवैध शराब का ज़किरा किया बरामद इनोवा गाड़ी व स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार जनपद बिजनौर के एसपी डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण बिक्री परिवहन करने वाले अभियुक्तगण के विरुद्ध निरतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन वे क्षेत्र अधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मैं स्वाट टीम थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चांदपुर रोड पर गंगा नहर की पटरी के किनारे ईएनए से शराब बना रहे थे अभियुक्तगण ,उमर, मुस्तफा,जसीम को 2250 लीटर शराब 7 किलो यूरिया व मिश्रण बनाने के अन्य उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है
एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह सिंह ने बताया कि अभियुक्त अमर द्वारा बताया गया कि व काशीपुर उत्तराखंड की आई जी एल कंपनी में ईएनए का टैंकर चलाता है इसकी सप्लाई उत्तराखंड हरियाणा आदि राज्यों में सप्लाई करते समय टैंकर में कुछ ईएनए बचा लेता है बचे हुए ईएनए मैं यूरिया और पानी मिलाकर अपमिश्रित शराब तैयार कर इसको अपने साथियों में कुख्यात शराब माफीआओ माध्यम से सप्लाई कर देता है
तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और अन्य विधि कार्रवाई कराई जा रही है
No comments:
Post a Comment