सड़क दुर्घटना में एक कि मौत दूसरा घायल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 16, 2022

सड़क दुर्घटना में एक कि मौत दूसरा घायल

 

फ़ाइल फ़ोटो

नोएडा। यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गोल चक्कर के पास एक रोडवेज बस चालक ने कथित तौर पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों को कुचल दिया.



एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई.


कासना थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से जनपद संभल के रहने वाले सुनील और रंजीत सिंह एक-दूसरे के चचेरे भाई थे. उन्होंने बताया कि दोनों ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में काम करते थे और मंगलवार शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिरसा गोल चक्कर के पास से जा रहे थे, तभी एक रोडवेज बस चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी.


नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। 


थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के लिए उन्हें ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया, जबकि रंजीत की हालत नाजुक बनी हुई है. सिंह के अनुसार, पुलिस ने आरोपी बस चालक सुखचैन को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad