सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, March 19, 2022

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

 



बभनी/सोनभद्र। थाना क्षेत्र में एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। यह लोग छत्तीसगढ़ के रायपुर से पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोनभद्र आ रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।


इस हादसे में मृतक मानमती दुबे पत्नी केशव प्रसाद दुबे (70 वर्ष), देव रूपी दुबे पत्नी उपेंद्र दूबे (55 वर्ष), नवीन दुबे पुत्र उपेंद्र दूबे (24 वर्ष) शामिल हैं। वहीं 56 वर्षीय उपेंद्र दुबे पुत्र केशव प्रसाद दूबे गम्भीर रूप से घायल हैं। जिनको इलाज के लिए अम्बिकापुर भेज दिया गया है।


कार सवार सभी लोग अपने कुल धाम राजासरयी गांव में होली की पूजा में शामिल होने आ रहे थे। बभनी के रिश्तेदारों ने पूजा आयोजित की थी। जिसमें शामिल होने के लिए अंबिकापुर में रहने वाला परिवार आ रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार चलते-चलते अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad