सौहार्द पूर्वक अदा हुई ईद की नमाज,रोज़ेदारियों ने एक दूसरे के गले लग कर मनाई ख़ुशी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, May 3, 2022

सौहार्द पूर्वक अदा हुई ईद की नमाज,रोज़ेदारियों ने एक दूसरे के गले लग कर मनाई ख़ुशी

 



चकिया/चन्दौली। माहे रमजान के मुकम्मल होने पर आज ईद उल फितर मनाई गई। चकिया सहित क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित ईदगाह व मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। नमाज के दौरान साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी और चन्दौली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बता दें कि चकिया कस्बे सहित क्षेत्र के सिकंदरपुर, विजयपुरवां, गोगहरा, भीषमपुर सहित अन्य जगहों पर ईद उल फितर की नमाज अदा किया गया, वहीं मुस्लिम बंधुओं ने एक दूसरे से मिलकर ईद की बधाई दी। आज सुबह से ही ईद की नमाज को लेकर जहां जहां नमाज पढ़ी जानी थी वहां साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी और सुरक्षा के भी बंदोबस्त किए गए थे। एक महीने चले रमजान माह बीतने के बाद आज मुस्लिम बंधुओं ने ईद की खुशियां बिखेरी और एक दूसरे से गले मिलकर लोगों को बधाई दी। इसके पहले स्थानीय प्रशासन त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए जगह-जगह घूम कर सुरक्षा व्यवस्था को जांचा परखा था और लोगों से आपसी सौहार्द के साथ ईद के पर्व को मनाने की अपील किया था। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेश पर पुलिस लगातार कई दिनों से पैदल गस्त के माध्यम से लोगों से सौहार्द पूर्ण वातावरण में ईद का त्यौहार मनाने की अपील कर रही थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad