चकिया/चन्दौली। सिकंदरपुर से सटे वन देवी के मंदिर परिसर भीषम पुर में चतुर्मास यज्ञ श्री राम कथा आध्यात्म कथा सत्संग विशेष आयोजन 10 जुलाई 2022 दिन रविवार से प्रारंभ हो रहा है महावीर सेवा समिति आयोजक मंडल के प्रमोद कुमार चौबे एवं सरजू प्रजापति ने बताया कि 10 जुलाई दिन रविवार से सायंकाल 7:30 बजे से 8:30 बजे तक प्रतिदिन एक घंटा रामकथा का आयोजन किया गया है जो 4 महीने तक चलता रहेगा कार्यक्रम का समापन 5 नवंबर 2022 दिन शनिवार तक होगा आगामी 6 नवंबर दिन रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से कथा वक्ता के रूप में ओम प्रकाश पांडे जी महाराज की के मुखारविंद से कथा किया जाएगा
महावीर सेवा समिति आयोजक मंडल के बताया गया चतुर्मास राम कथा में समस्त क्षेत्र के भक्तजन अपील की कि प्रतिदिन कथा में भाग ले
No comments:
Post a Comment