चोरों में नही दिख रहा पुलिस का खौफ,घर में घुसकर दिनदहाड़े नकदी और गहने चोरी पीड़िता ने दी थाने में तहरीर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 27, 2022

चोरों में नही दिख रहा पुलिस का खौफ,घर में घुसकर दिनदहाड़े नकदी और गहने चोरी पीड़िता ने दी थाने में तहरीर


रिपोर्ट- श्याम सिंह यादव

चकिया(मीडिया टाइम्स)। शहाबगंज थाना क्षेत्र के आने वाले ठेकहा  कस्बा से है जहां पर चोरों ने घर में रखे ₹1200 नगदी और जेवरात के ऊपर अपना हाथ साफ कर लिया वही भुक्तभोगी श्यामा देवी द्वारा बताया गया कि हम आज सुबह 10 बजे खाना बनाने स्कूल पर चली गई थी  जब दोपहर में 02 बजे  घर लौटी तो घर और बक्से का ताला टूटा हुआ था।



 जिसमें रखा हुआ नगदी पैसा और जेवरात गायब हुआ मिला।



 वही आनन-फानन में हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन द्वारा फोटो और वीडियो बनाकर मौका मुआयना कर के चले गए।


 वही श्यामा देवी का प्रशासन से यही मांग है कि हमारा सामान और नकदी पैसा जल्द से जल्द दिलाया जाए।



गौरतलब बात यह है कि पिछले दिनों हुई चोरी का अभी तक पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है और एक फिर दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी चोरों द्वारा चोरी कर ली जाती है वही अब देखना यह है कि इस घटना का उजागर होने के बाद संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad