सैयदराजा(मीडिया टाइम्स)। थाना क्षेत्र के जेठमलपुर जी टी रोड स्थित एफसीआई गोदाम के सामने से बुद्धवार की बीती रात चोरो ने एक ट्रैक्टर पर लदे 190 बोरी धान ट्रैक्टर सहित लेकर फरार हो गए।
वही भुक्त भोगी को जब सुबह आँख खुली तो सामने ट्रैक्टर गायब देख वह सन्न रह गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा आसपास वह काफी खोजबीन की नही मिलने पर भुक्तभोगी ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तुरंत जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार कमलेश कुमार पुत्र मोहन ग्राम सुन्देहरा गांव निवासी अपना दो ट्रैक्टर पर धान लेकर एफसीआई क्रय केंद्र पर वजन करा कर बिक्री के लिए लाया था। जहाँ वह एक ट्रैक्टर की वजन कराकर खाली करा दिया था। और दूसरा ज्यादा शाम होने से अगले दिन वजन होना था। तो कमलेश स्वंय ही ट्रैक्टर को गोदाम के सामने ही खड़ा कर सामने चबूतरे पर ही सो गया। वही जब सुबह उठा तो ट्रैकर सहित धान गायब देख सन्न राह गया। और काफी खोजबीन की नही मिलने पर भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर दी है। जहाँ पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई वही आएदिन क्षेत्र में हो रही चोरी से आम लोग काफी सहमे नजर आ रहे। पुलिस की किसी भी चोरी का कोई पर्दाफाश ना होना । आम लोगो मे भय है।
इस बाबत थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है अभी चोरी के बाबत कोई तहरीर प्राप्त नही हुआ है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment