मिर्ज़ापुर(मीडिया टाइम्स)। यदि आप भी 26 जनवरी को मिर्जापुर के विभिन्न दरी व पर्यटक स्थलों पर घूमने का मन बना रहे है तो सावधान हो जाईये कही आपके पैसे व समय बर्बाद न हो जाये, क्योंकि पिछले साल जुलाई के महीने मे भारी बरसात के कारण 9 लोगो की दरी मे बहकर डूबने से मौत हो गयी थी।
जिसके कारण पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के आदेश के अनुसार 11 जुलाई 2022 को दरी को बंद कर दिया गया था जो अभी तक नहीं खोला गया है जिससे रोज हजारों पर्यटक वहाँ पर जाकर मायूस होकर वापस लौटने को मजबूर हो रहे है यदि आप भी 26 जनवरी के मौके पर जश्न मनाने की सोच रहे है तो पहले जान लीजिये की वो दरी घूमने के लिए खुली है की नहीं क्योंकि पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा बंद करने के आदेश तो दे दिए गए।
लेकिन बारिश समाप्त होने व मौसम सामन्य होने के बाद विभिन्न पर्यटक स्थलों को खोलने के आदेश देना सायद भूल ही गए है पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर जिससे अभी तक बंद है लखनिया दरी के साथ ही कई पर्यटक स्थल,जिससे करोड़ो का सरकार को मिलने वाले राजस्व बंद है और साथ ही हजारों पर्यटक मायूस होकर वापस लौट को मजबूर।
No comments:
Post a Comment