चकिया(मीडिया टाइम्स)। आज दिनांक 27 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली, स्थानीय परिसर में किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा परिसर की व्यापक स्तर पर साफ सफाई की गई। अवांछित उगे हुए झाड़ियों को काटा छाटा गया। पूरे परिसर में झाड़ू लगाया गया। खरपतवार को इकट्ठा कर गड्ढे में भर दिया गया ताकि वह सरकार पेड़ों के लिए उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जा सके। स्वयंसेवकों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यातायात नियमों का पालन न करने से प्रत्येक वर्ष हजारों जाने चली जाती हैं। स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली भी निकाला जिसमें नारे लगाए। "दुर्घटना से रखनी दूरी है तो हेलमेट बहुत जरूरी है" "सुरक्षा के साथ समझौता दुर्घटना को न्योता"।
इसी के साथ कार्यक्रम के संयोजक के रूप में कार्यक्रम अधिकारी डॉ शमशेर बहादुर ने बताया कि छात्र-छात्राओं को यह बताया कि एक स्वयंसेवक का कर्तव्य क्या होता है राष्ट्र के निर्माण में राष्ट्र के सृजनात्मक रचनात्मक कार्यों में एक स्वयंसेवक किस प्रकार से अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकता है । राष्ट्र को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सेवकों की आवश्यकता है क्योंकि सारे संसाधनों का विकास और सब की उन्नति हेतु हमें "गिव एंड टेक, शेयर एंड केयर" जैसे फार्मूले पर चलने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment