चोरों ने विद्यालय को खंगाला,पांच सौ किताबों पर किया हाथ साफ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, January 16, 2023

चोरों ने विद्यालय को खंगाला,पांच सौ किताबों पर किया हाथ साफ

  

शीत ऋतु की लम्बी छुट्टियां चोरों के लिए बहुत ही फायदे मंद साबित हुआ

सैयदराजा(मीडिया टाइम्स)। शीत ऋतु की लम्बी छुट्टियां चोरों के लिए बहुत ही फायदे मंद साबित हुआ। जिसका भरपूर फायदा उठाकर चोरों ने नौबतपुर स्थित कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय की  किताबों सहित विद्यालय में रखें टेबुल के साथ शौचालय में लगे दरवाजों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जब सोमवार को विद्यालय खुला तो विद्यालय कर्मचारियों को शौचालय के टूटे दरवाजे और टूटे ताले को देखकर चोरी का अंदाजा लग गया।


बतातें चले कि एक जनवरी से जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश चल रहा था। परिणाम स्वरूप विद्यालयों में लोगों का आना जाना बंद हो गया था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने विद्यालय में जमकर चोरी की । बच्चों को शिक्षण कार्य में सहयोगी लाइब्रेरी में रखी करीब पाॅच सौ किताबों को चोर आराम से उठा ले गए। इतना ही नहीं शौचालयों में एल्मुनियम के दरवाजे को नहीं बक्शा बल्कि टेबल के ऊपर लगी लकड़ियों को भी उखाड़ कर चोरी कर ले जाने में सफल हो गये।


 इस सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक  रेशमा ने बताया कि लाइब्रेरी में लगभग 500 किताबें थी।जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया वहीं कहा कि अब हमारे सामने बच्चों को शिक्षण के लिए किताबें नहीं रह गयी। जिससे  पठन-पाठन प्रभावित होगा। इसकी सूचना क्षेत्रीय  पुलिस सहित विभागीय विकास खण्ड शिक्षाधिकारी को दे दी गई है।

परन्तु प्रश्न उठता है कि जब नौबतपुर मल्लाह बस्ती की चोरी का पुलिस ने आज तक कोई पर्दाफाश और आकाश की हत्या के मामलें की गुत्थियों नहीं सुलझा पा रही है तो क्या यह मामला भी ठण्डे बस्ते में रह जाएगी,यह भी मात्र पहेली बनकर रह जाएगी।  



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad