शीत ऋतु की लम्बी छुट्टियां चोरों के लिए बहुत ही फायदे मंद साबित हुआ
सैयदराजा(मीडिया टाइम्स)। शीत ऋतु की लम्बी छुट्टियां चोरों के लिए बहुत ही फायदे मंद साबित हुआ। जिसका भरपूर फायदा उठाकर चोरों ने नौबतपुर स्थित कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय की किताबों सहित विद्यालय में रखें टेबुल के साथ शौचालय में लगे दरवाजों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जब सोमवार को विद्यालय खुला तो विद्यालय कर्मचारियों को शौचालय के टूटे दरवाजे और टूटे ताले को देखकर चोरी का अंदाजा लग गया।
इस सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक रेशमा ने बताया कि लाइब्रेरी में लगभग 500 किताबें थी।जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया वहीं कहा कि अब हमारे सामने बच्चों को शिक्षण के लिए किताबें नहीं रह गयी। जिससे पठन-पाठन प्रभावित होगा। इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस सहित विभागीय विकास खण्ड शिक्षाधिकारी को दे दी गई है।
परन्तु प्रश्न उठता है कि जब नौबतपुर मल्लाह बस्ती की चोरी का पुलिस ने आज तक कोई पर्दाफाश और आकाश की हत्या के मामलें की गुत्थियों नहीं सुलझा पा रही है तो क्या यह मामला भी ठण्डे बस्ते में रह जाएगी,यह भी मात्र पहेली बनकर रह जाएगी।
No comments:
Post a Comment