फोटो नम्बर-हसनपुर में पलटा मैजिक वाहन
चहनियां/चंदौली(मीडिया टाइम्स)। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अंतर्गत हसनपुर तीरगांवा में रविवार की देर रात को मैजिक पर लगा डीजे वाहन पलटने से 20 वर्सीय युवक प्रवीन्द्र कुमार की मौत हो गयी । घटना की सूचना पर पहुँचे मारूफपुर चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही परिजनों में हाहाकार मच गया।
महमदपुर के रहने वाले प्रवीन्द्र कुमार पुत्र रमेश राम मैजिक वाहन पर डीजे लगा गाजीपुर के औड़िहार से किसी कार्यक्रम से रविवार की रात करीब 12 बजे घर लौट रहा था । सैदपुर पुल डाकने के बाद हसनपुर तीरगांवा में घने कोहरे के कारण डीजे सड़क से खाई में पलट गयी । उसमें सवार कर्मी प्रवीन्द्र की दबने से तत्काल मौत हो गयी । डीजे से साउंड बॉक्स उतारकर वाहन से दूसरी तरफ रख दिया । बाकी कर्मी का पता नही चल पाया । घटना की सूचना पर पहुँचे चौकी इंचार्ज दीपक पाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही घटना सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया ।
No comments:
Post a Comment