(रिपोर्ट- तौफ़ीक़ खान)
वाराणसी(मीडिया टाइम्स)।पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा धारा 419/420/467/468/471/406/409/102बी/34 थाना सिगरा कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त अमित कुमार पाठक पुत्र श्री मंगला प्रसाद पाठक नि0 सिकरा कला थाना विन्ध्याचल जिला मिर्जापुर हाल पता 439डी /16ए बख्शी खुर्द दारागंज थाना दारागंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 39 वर्ष को कचहरी चौराहा जालान के पास एस0बी0आई0 एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह निरीक्षक उदय प्रताप यादव क्राइम ब्रांच हे0का0 शैलेन्द्र यादव क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी ।
No comments:
Post a Comment