थाना सिगरा पुलिस द्वारा बैंक से लिये गये फर्जी लोन के षडयन्त्र में शामिल रु0 5000 के ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, January 9, 2023

थाना सिगरा पुलिस द्वारा बैंक से लिये गये फर्जी लोन के षडयन्त्र में शामिल रु0 5000 के ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

  


         (रिपोर्ट- तौफ़ीक़ खान)

वाराणसी(मीडिया टाइम्स)।पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा धारा 419/420/467/468/471/406/409/102बी/34 थाना सिगरा कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त अमित कुमार पाठक पुत्र श्री मंगला प्रसाद पाठक नि0 सिकरा कला थाना विन्ध्याचल जिला मिर्जापुर हाल पता 439डी /16ए बख्शी खुर्द दारागंज थाना दारागंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 39 वर्ष को कचहरी चौराहा जालान के पास एस0बी0आई0 एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया।



  गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह निरीक्षक उदय प्रताप यादव क्राइम ब्रांच हे0का0 शैलेन्द्र यादव क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट वाराणसी ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad