चकिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलिया थाना क्षेत्र पर गुरुदेव पुत्र बनता राम निवासी सलया उम्र लगभग 30 वर्ष बजरंगी उम्र लगभग 8 वर्ष, अशोक पुत्र मुन्नी निवासी सलया बाइक पर सवार होकर काम से जा रहे थे कि अचानक एकाएक लटाव छलक के पास बाइक में आग लग गई।
वही आग लगने से बाइक धू-धू कर जलने लगी जब तक गुरुदेव बच पाते तब तक उनका कुछ अंग आग की चपेट में आने से जल गया।
वहीं आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों सहित परिजनों ने अपने निजी साधन से देर न करते हुए उसे तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया जहां पर इलाज किया जा रहा है। वही डॉक्टर का कहना है की घबराने की कोई बात नही है, तीनो लोग ठीक हैं बस कुछ छोटे हैं जो कुछ महीनों में भर जायँगे।
मिली जानकारी से गुरुदेव और अशोक उनके बच्चे बजरंगी के साथ अपने रिस्तेदार के घर जा रहे थे, काफी दूर पहुचे थे की तभी उनके बाईक से कुछ चिंगारिया निकलने लगी जिसके बाद देखते हि देखते एक आग के रूप में तब्दील हो गया, जिससे यह दुर्घटना हुआ।
No comments:
Post a Comment