चन्दौली(मीडिया टाइम्स)। तारा जीवनपुर चंदौली क्षेत्र के रेवसा गांव में रविवार की देर शाम मनबढ़ युवकों ने खेत की सिंचाई कर रहे दो सगे भाइयों पर रॉड से हमला कर कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना की सूचना के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। किंतु हमला करने वाले युवक मौका देख फरार हो गए। घटना के बाद दोनों युवकों को सदर कोतवाली पहुंचाया गया।जहां पुलिस के द्वारा घायलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने में जुट गई।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के रेवसा गांव निवासी निरंजन यादव और मटरू यादव गांव के समीप अपने खेत में निजी संसाधन के द्वारा गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही कुछ मनबढ़ युवक मौके पर पहुंच गए और दोनों भाइयों पर रॉड से हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार मनबढ़ों के साथ कुछ गांव के भी गांव के बाहर के भी युवक शामिल थे। उनके द्वारा हमला करने से दोनों भाई गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हालांकि घटना की जानकारी गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परंतु हमला करने वाले युवक मौका देख वहां से भाग खड़े हुए। सदर कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि घायल युवकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment