चलो-चन्दौली प्रशासन आपके द्वार अभियान के द्वितीय चरण में विभिन्न ब्लाकों में लगा जन चौपाल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, January 23, 2023

चलो-चन्दौली प्रशासन आपके द्वार अभियान के द्वितीय चरण में विभिन्न ब्लाकों में लगा जन चौपाल

चन्दौली(मीडिया टाइम्स)। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश के क्रम में 'चलो- चन्दौली' प्रशासन आपके द्वार-जनसंपर्क/जन चौपाल अभियान के द्वितीय चरण में सोमवार को विकास खंड चंदौली के ग्राम पंचायत दूदे, विकास खंड चहनिया  के ग्राम पंचायत टांडा कला ,विकास खंड नियामताबाद के ग्राम पंचायत कुंडा कला, विकास खंड शहाबगंज के ग्राम पंचायत खखड़ा विकास खंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत गढ़वा में तथा विकास खंड सकलडीहा के गंगा ग्राम कोडारिया में ग्राम चौपाल का आयोजन अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में  किया गया।

 सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं के जन मानस में प्रचार-प्रसार, उन्हें जानकारी देने, पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत नये/वंचित लाभार्थियों का पंजीकरण, कराये गये कार्यों का स्थलीय सत्यापन, राजस्व, पुलिस, विकास आदि से संबंधित समस्याओं के मौके पर ही समाधान के उद्देश्य से इस अभियान के द्वितीय चरण में विभिन्न तिथियों में जनपद के दूरस्थ/ सीमावर्ती तथा गंगा ग्रामो में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपालों में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, मत्स्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांगजन, पूर्ति, श्रम, बेसिक शिक्षा, राजस्व, खादी ग्रामोंद्योग आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर चौपाल में आये लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही विभिन्न योजनाओं के नए/वंचित लाभार्थियो के पंजीकरण तथा लाभान्वित करने की कार्यवाही की गयी। 

कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को चिकित्सकीय परामर्श, जांच एवं दवाओं का भी वितरण किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के चिन्हित लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र / प्रमाण पत्र आदि का वितरण  कर लाभान्वित भी किया गया। उक्त ग्राम चौपालों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उनका समुचित निस्तारण भी किया गया। ग्राम चौपालों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

इस अवसर पर विधायक पीoडीo डीoयूo नगर रमेश जायसवाल, संबंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, सहायक विकास अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad