डुमरी की अदिति सिंह का बेहतरीन प्रदर्शन, आइस राष्ट्रीय स्पीड व फ़िगर प्रतियोगिता में किया चंदौली जिला का नाम रोशन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, January 10, 2023

डुमरी की अदिति सिंह का बेहतरीन प्रदर्शन, आइस राष्ट्रीय स्पीड व फ़िगर प्रतियोगिता में किया चंदौली जिला का नाम रोशन

एकल फ़िगर स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल तो समुह नृत्य स्पर्धा में गोल्ड मेडल



शहाबगंज(मीडिया टाइम्स)। आइस स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा गुरुग्राम में आयोजित 18 वीं आइस स्पीड और फ़िगर स्केटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चन्दौली जनपद के शहाबगंज विकास खण्ड अंतर्गत डुमरी गाँव की अदिति सिंह 9 वर्ष ने आइस एकल फ़िगर स्पर्धा में सिल्वर मेडल तथा आइस समूह नृत्य प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।



इससे पहले भी अदिति सिंह ने 17 वीं राष्ट्रीय आइस स्पीड व फ़िगर स्पर्धा में कांस्य पदक जीत चुकी है।अदिति के पिता आलोक कुमार सिंह इंजीनियर हैं तथा माता बीटेक ज्योति वर्मा घर संभालने के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।

जो ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करती हैं साथ ही ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती रहती हैं।इनके पुत्र आदित्य सिंह भी शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं।अदिति के माता-पिता की इच्छा है कि इनकी बेटी विंटर ओलम्पिक में मेडल लाकर देश का नाम रोशन करे।अदिति के राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।





क्षेत्र के कृष्णकांत सिंह,केशरीनंदन जायसवाल,मनोज जायसवाल,विनोद मौर्या,विजयी सोनकर,सुरेंद्र मोदनवाल,तस्लीम आदि ने बधाई देते हुए कहा कि अदिति का आइस पर प्रदर्शन बेहतरीन रहा इससे गाँव के बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad