हौसला बुलंद चोरों ने कड़ाके की ठंड का फायदा उठाते हुए सामुदायिक शौचालय का समरसेबुल व पाइप की चोरी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, January 8, 2023

हौसला बुलंद चोरों ने कड़ाके की ठंड का फायदा उठाते हुए सामुदायिक शौचालय का समरसेबुल व पाइप की चोरी



चकिया/चंदौली। सरकार  द्वारा लाखो रुपए खर्च करके सामुदायिक शौचालय बनवाया जा रहा है और कुछ जगह चोर उचक्को द्वारा सरकारी संपत्ति को चुराया जा रहा है। स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत ग्राम सभा साहपुर में विगत बृहस्पतिवार रात में अज्ञात चोरों ने सामुदायिक शौचालय का समरसेबुल व पाइप चोरी कर ले गए । सुबह जब ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को तुरंत सूचना दी।  



साहपुर प्रधान आनंद पाल ने बताया की कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रात्रि में सामुदायिक शौचालय का समरसेबुल व पाइप चोरी कर ले गए। जिसका पता अभी तक नही लग पाया है।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad