कलयुगी माँ का मासूम बच्ची के उपर कहर, अपने हीं बच्ची को फेंकी बांध के किनारे, - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, January 11, 2023

कलयुगी माँ का मासूम बच्ची के उपर कहर, अपने हीं बच्ची को फेंकी बांध के किनारे,

 नौगढ़ (मीडिया टाइम्स)। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देउरां गांव के समीप भैसौड़ा बांध के तलहटी मे कलयुगी मां द्वारा नवजात बच्ची को फेंके जाने की जानकारी मिलने से लोगों मे तरह तरह की चर्चाएं ब्याप्त हैं।



जिसे ग्राम प्रधान व पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित ईलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

 इस बारे में बताया जाता है कि बुद्धवार को देउरा गांव के समीप भैसौड़ा बांध के किनारे



नवजात शिशु को होने की जानकारी ग्राम प्रधान परमानंद यादव को मिलने पर तत्काल नजदीकी पुलिस चौकी मझगावां व 108 नंबर एंबुलेंस को सूचित किया गया।

 मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी इंचार्ज राधाकृष्ण यादव ने नवजात शिशु को एंबुलेंस से  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ भेजवाया।



 जहां पर नवजात शिशु का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकों ने ईलाज की समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं होने से तत्काल  जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।



सीवान मे नवजात शिशु को फेंके जाने की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई।जहां पर लोगों की काफी भीड़ जूट गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad