अमृत सरोवर तालाब की भूमि  पर पक्के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, प्रधान पर लगाया आरोप - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, January 31, 2023

अमृत सरोवर तालाब की भूमि  पर पक्के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, प्रधान पर लगाया आरोप

मुगलसराय चन्दौली। तहसील क्षेत्र के नियमताबाद ब्लाक अंतर्गत गंगे हरा गांव में अमृत सरोवर तालाब पर प्रधान द्वारा पक्का निर्माण कराए जाने को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वर्तमान ग्राम प्रधान पर कब्रिस्तान की जमीन के नाम पर तालाब की जमीन को पक्का निर्माण करवाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया तथा मौके पर 112 नंबर पुलिस को बुलाया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पक्के निर्माण को रुकवा दिया है। 


वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण रुकने के बाद पहुंचे हुए ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को मारने पीटने वह धमकाने की बात कही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है गांव वालों ने तहसीलदार के यहां आवेदन पत्र देखकर बंजर जमीन को बचाने वह निर्माण को रोकने की मांग की है। आपको बता दें कि जहां एक और प्रदेश सरकार अमृतसर रोड योजना के अंतर्गत गांव के तालाबों पोखरा पर निर्माण कराकर सुसज्जित करने में लगी है वहीं दूसरी ओर कब्रिस्तान के नाम पर अमृत सरोवर के बंजर जमीन को घेरा जा रहा है।


मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अमृतसर योजना में छठ पूजा सहित जितिया पूजा सहित अन्य त्योहारों पर व्रती महिलाओं समेत आम लोगों की भीड़ उमड़ती है निर्माण हो जाने के मुख्य रास्ता बंद हो जाएगा जिसको रोका जाना बहुत ही जरूरी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad