चकिया(मीडिया टाइम्स)। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुबेपुर कस्बा के समीप आज करीब शाम 6:30 बजे बाइक पर बैठे युवक उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी मुसाहिबपुर सरोज देवी पत्नी चंद्रप्रकाश उम्र लगभग 40 वर्ष कही जा रहे थे कि अचानक सड़क पर बाइक पलट कर गिरने से युवक और महिला को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं आसपास के लोगों द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है।
वही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बाइक पर सवार युवक और महिला जा रही थी कि अचानक बाइक का गियर फस गया जिससे बाइक एकाएक पलट गई। वहीं दोनों लोगों को गंभीर चोट आ गई, वहीं आनन-फानन में हम लोग अपने निजी साधन से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाए हैं जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉ शैलेंद्र कुमार के द्वारा इलाज किया जा रहा है और स्थिति सही बताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment