दो दुकानों को अराजकतत्वों ने फूंका, दुकान के सामानो के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, January 16, 2023

दो दुकानों को अराजकतत्वों ने फूंका, दुकान के सामानो के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

फोटो नम्बर-चहनियां में जले दुकानों को दिखाते दुकानदार


चहनियां/चंदौली(मीडिया टाइम्स)। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा में शराब के दुकान के पास अराजकतत्वों ने रविवार की रात में मड़ई में दो दुकान का सामान निकालकर दुकान फूंक दिया । दुकान जलाकर व समान लेकर भाग रहे दो को पकड़कर आसपास के लोगो ने पुलिस के हवाले कर दिया । 


 चहनियां कस्बा में देशी शराब की दुकान के पास 100 मीटर दूरी पर चहनियां के रहने वाले रबिन्द्र सोनकर व कांवर के रहने दशरथ सोनकर की जलपान की दुकान थी । आरोप है कि रविवार की देर रात को अराजकतत्वों ने किसी बात को लेकर रविन्द्र के दुकान में रखा चौकी ,बर्तन,बाल्टी,ड्रम ,नकद दुकानदारी के 18 हजार रुपये व दशरथ के दुकान से कुछ सामान लेकर गायब कर दिये।

इसके बाद दोनो लोगो की दुकान में आग लगा दिया । आग लगाकर भाग रहे दो लोगो राजा राम व भोंदू कुमार को पकड़कर आसपास के लोगो को पुलिस के हवाले कर दिया। इस संदर्भ में हल्का इंचार्ज एसआई अभिनव गुप्ता का कहना है कि दोनो को हिरासत में ले लिया गया है । जांच पड़ताल किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad