सकलडीहा, सकलडीहा इंटर कालेज के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट सत्य मूर्ति ओझा को डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल ने प्रशसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है। इनके द्वारा विभिन्न क्षेत्र में किये गये सार्थक प्रयास पर जिला प्रशासन द्वारा यह सम्मान मिला है। जिसे लेकर शिक्षक सहित छात्रों ने खुशी जताया है।
लेफ्टिनेंट सत्य मूर्ति ओझा सकलडीहा इंटर कालेज में इतिहास विषय के प्रवक्ता है साथ ही एन सी सी के लेफ्टिनेंट पद से कैडेट को प्रशिक्षण देते है। वही विगत कई वर्षों से इनके द्वारा प्रशिक्षित कैडेट सेना में पुलिस में व अन्य सेवाओं में देश सेवा कर रहे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के जिला स्तरीय पदाधिकारी कोषाध्यक्ष पद पर है । इनके लगन मेहनत से सैकड़ों स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्राप्त किये है। इनका कार्य समाज सेवा के रूप में उत्कृट रहा है। वृक्षारोपण, मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,जल जीवन,संचारी रोग की रोकथाम के प्रशिक्षण के साथ सर्द मौसम में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करते है।
कैडेट के साथ अनपढ़ मलिन बस्तियो में जाकर शिक्षा लेने व स्वच्छता के लिये प्रेरित भी कर चुके है। सम्मान पत्र मिलने से जनपद के शिक्षक स्काउट गाइड एन सी सी कैडेट सकलडीहा इंटर कालेज के शिक्षकों में खुशी व्याप्त है। प्रधानाचार्य डॉ एस के लाल व प्रवन्धक पंकज पांडेय ने कहा की यह सम्मान पूरे कॉलेज का सम्मान है। उनके बेहतर कार्य प्रणाली व कुशल सामाजिक क्षमता व नेतृत्व का सम्मान है। यह उपलब्धि कॉलेज के लिये मिशाल है। कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. प्रमोद पांडेय, दिलीप सोनकर,अशोक यादव,मो फैज,अभिनंन्दन,कमला पति पांडेय,प्रदीप कुमार, अनिल सेठ,गोपाल प्रसाद,घनस्याम त्रिपाठी, अनिल कुमार, संतोष मिश्र,देवचन्द्र राम राजीव श्रीवास्तव, विनोद कुमार, धर्मेंद कुमार, संतोष सिंह सहित छात्रो ने इस सम्मान के लिये प्रसन्नता व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment