स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत, बगैर मानक के संचालित हो रहे कुकुरमुत्ता की तरह अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथालॉजी सेंटर   - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, January 3, 2023

स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत, बगैर मानक के संचालित हो रहे कुकुरमुत्ता की तरह अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथालॉजी सेंटर  

अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथालॉजी सेंटरो पर अप्रशिक्षितो द्वारा मरीजों का हो रहां जांच मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़


रिपोर्ट- रितिक भारती


 चकिया(मीडिया टाइम्स)। खबर युपी के चन्दौली जनपद से है जहां चकिया नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  चकिया के आसपास  इन दिनो स्वास्थ्य  विभाग की मिलीभगत से दर्जनों बगैर मानक के अवैध पैथोलॉजी सेंटर व जांच घर खोल कर संचालित किये जा रहे है।



आपको बताते चले  इन पैथालॉजी सेंटरो  व अल्ट्रासाउंड सेंटरो पर कुछ नामचीन चिकित्सक के नाम का बोर्ड लगाकर अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी सेंटर को संचालित किया जा रहा है।


जिस पर अप्रशिक्षित व बगैर डिग्री लिये 20 से 30 वर्ष के नवयुवक मरीजों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हुए धडल्ले से मरीजों का जांच करते नजर आ रहे है। प्रत्येक पैथालॉजी सेंटर व अल्ट्रासांउड सेंटर पर कुछ आसपास के युवको को रखा गया है।

जो की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया मे चिकित्सक के आसपास मंडराते रहते है।



तथा मरीजों को रोग के अनुसार अपने सेंटर पर पहुचाने का कार्य करते है। सुत्रो के अनुसार बगैर मानक के संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलॉजी सेंटरो के द्वारा एक बंधी बंधाई रकम स्वास्थ्य विभाग कार्यलय तक पहुंच जांती है।

जिससे की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व  स्वास्थ्यव विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अवैध पैथोलॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कोई कार्यवाही नही करता है।

 वही बिगत दिनो जिलाधिकारी चन्दौली ने मामले को संज्ञान मे लेकर निर्देशित किया था। जिस पर बगैर मानक के अस्पतालों अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छापेमारी की गयी थी।

 लेकिन कुछ माह बितते ही फिर से अवैध रुप से पैथोलॉजी सेंटर संचालित होने लगे जिससे की किसी भी मरीजों के साथ घटना घट सकती है।


क्या कहते है जिम्मेदार



वही मामले की जानकारी देने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी विकास सिन्हा ने बताया की अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलॉजी सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बाकायदा मानक तय किया गया है तथा अवैध पैथोलॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच कर अवैध रुप से संचालित हो रहे सेंटर पर कार्यवाही की जाएगी।







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad