रोज़गार मेला में 149 लोगों ने किया प्रतिभाग,49 बेरोजगारो को मिला रोजगार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, February 19, 2023

रोज़गार मेला में 149 लोगों ने किया प्रतिभाग,49 बेरोजगारो को मिला रोजगार

चहनियां(मीडिया टाइम्स)।चंदौली क्षेत्र के परासी स्थित ग्रामीण विकास प्रा.आईटीआई कालेज में रविवार को रोज़गार मेले का आयोजन किया गया जहा 149 युवाओ ने प्रतिभाग किया। कालेज पर पहुंची अजाकी इण्डिया कम्पनी अहमदाबाद से आयी टीम ने इण्टरव्यु के माध्यम से 49 युवाओ का चयन किया। 

  अजाकि इण्डिया की टीम से आये नागेश तिवारी,अनुपम मिश्रा,विनोद  गौतम आदि लोगो ने सर्वप्रथम बेरोजगार युवको का फार्म भरवाया इसके बाद क्वालीफिकेशन के अनुसार इण्टरव्यु लिया । जहा 49 लोगो का चुनाव हुआ । वही आईटीआई पास युवको का बरीयता दी गयी। सभी आईटीआई  पास युवको का चुनाव हुआ । मात्र तीन युवक ऐसे थे जिनका चुनाव नानआईटीआई के आधार पर इण्टरव्यु के माध्यम से हुआ। सभी यूवा 30फरवरी तक अहमदाबाद पहुंचकर नौकरी ज्वाईन करेगे ।

         इस दौरान प्रबंधक मनोज कुमार हरिहर पाठक,प्रमोद प्रसाद, सन्तोष कुमार, मुश्तकीम, सशक्त अली,कृष्णा कुमार यादव, प्रदुम्मन,विकास,अश्वनी,सहीत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad