डॉ. हरिशंकर राय जी बने अध्यक्ष तो वहीं डॉ. गोपाल दास जी को बनाया गया महामंत्री
धानापुर(मीडिया टाइम्स)।क्षेत्र में सम्राट स्वीट कॉर्नर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक जिलाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा जी और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्वी संयोजक श्री करुणापति तिवारी जी के अध्य्क्षता में स-शकुल सम्पन्न हुई। इस बैठक में व्यापारियों के हित में जागरूक करते हुए तथा आने वाले समय में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु अपने संगठन को मजबूत करने की बात कही।जिसमें सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ. हरिशंकर रॉय जी को अध्य्क्ष पद पर नियुक्त किया गया और वहीं डॉ. गोपालदास जी को महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है।
अजय मौर्य जी को उपाध्यक्ष , डॉ. सुरेश यादव जी को उपाध्यक्ष,अखिलेश कुमार बिंद जी को संगठनमंत्री, मु.अफज़ल खान जी को जिला मंत्री, डॉ. प्रदीप कुमार जी को कोषाध्यक्ष, डॉ. फकरुद्दीन जी को मंत्री , तथा गुलज़ार सिंह जी को संयुक्त मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया। पदाधिकारियों के अलावा मीटिंग में और भी सम्मानित लोगो की उपस्तिथि रही।
No comments:
Post a Comment