पुलिस द्वारा मोटर साइकिल से लेजाए जा रहे 15 किलो 530 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, February 18, 2023

पुलिस द्वारा मोटर साइकिल से लेजाए जा रहे 15 किलो 530 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

नौगढ़(मीडिया टाइम्स)।पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्री कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व मादक पदार्थ की बरामदगी के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक 18.02.2023 को 08.25 बजे भेडा फार्म से 500 मी आगे सड़क मार्ग भैसोडा रिठिया को पास से मोटर साईकिल UP 65DA 7649 अपाचे सफेद की चैकिंग के दौरान उक्त मोटर साइकिल से 01 बोरी से कुल 15 किलो 530 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ एवं 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की जामा तलासी से छोटेलाल खरवार के पास से एक अदद कीपैड मोबाइल KECHADDA कम्पनी व 125 रूपया नगद व अभियुक्त 2. पंकज खरवार के पास से एक अदद स्क्रीन टच मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी कम्पनी व 160 रूपया नगद बरामद हुआ । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु0अ0स0 19/2023 धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।

पूछताछ विवरण अभियुक्तगण अभियुक्त छोटेलाल खरवार व पंकज खरवार से पूछताछ किया गया तो - अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग राजेश यादव पुत्र नेता पुत्र अज्ञात ग्राम चौधरना थाना अधौला जनपद भभुआ बिहार से कम दामो पर गांजा खरीदते है और उसको लेकर वाहन से अवैध गांजा की तस्करी करके पुडिया बना कर आस पास के गावं एवं बनारस के घाटो पर बेचते है जिससे हमलोगो को ज्यादा भायदा होता है अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं हम तीनो लोगो का गिरोह हैं हम लोग अपने भौतिक आर्थिक बुनियादी लाभ के लिये अपने तथा अपने गिरोहों के लिये करते है आज हम दोनों लोग पकड लिये गये है। यह पूरा अवैध गांजा हमलोगो को राजेश यादव उर्फ नेता उपरोक्त द्वारा उपलब्ध कराया गया जाता है।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad