आमजनमानस के लिए 184 सीएचओ द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं हैं उपलब्ध, मरीज अपने क्षेत्र में स्थापित हेल्थ वेलनेस सेंटर पर जाकर लें लाभ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, February 26, 2023

आमजनमानस के लिए 184 सीएचओ द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं हैं उपलब्ध, मरीज अपने क्षेत्र में स्थापित हेल्थ वेलनेस सेंटर पर जाकर लें लाभ

चन्दौली(मीडिया टाइम्स)।जनपद चन्दौली में कुल 184 सीएचओ द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आम जनता के लिए यह tele consultation की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मरीज अपने क्षेत्र के हेल्थ वेलनेस सेंटर पर जाकर सीएचओ को अपनी बीमारी से अवगत कराते हैं,सीएचओ द्वारा मोबाइल के माध्यम से tele consultation द्वारा चिकित्सक से संपर्क करते हैं,और मरीज की बिमारी और समस्याओं के विषय पर विस्तृत चर्चा करते हैं। चिकित्सक द्वारा मरीज के लिए जांच और दवा का परामर्श दिया जाता है,उस परामर्श के आधार पर सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) द्वारा मरीज की जांच की जाती है और दवा उपलब्ध कराई जाती है।

इस प्रकार की सुविधा से मरीजों को अपने घर के समीप ही चिकित्सीय परामर्श और उपचार उपलब्ध होता है।

वर्तमान में जनपद चन्दौली में कुल 92 चिकित्सक tele consultation के लिए पंजीकृत हैं, इनके अलावा बनारस, लखनऊ तथा अन्य उच्च मेडिकल संस्थानों के चिकित्सक भी tele consultation की सुविधा के लिए उपलब्ध रहते हैं।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad