चन्दौली(मीडिया टाइम्स)।जनपद चन्दौली में कुल 184 सीएचओ द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आम जनता के लिए यह tele consultation की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मरीज अपने क्षेत्र के हेल्थ वेलनेस सेंटर पर जाकर सीएचओ को अपनी बीमारी से अवगत कराते हैं,सीएचओ द्वारा मोबाइल के माध्यम से tele consultation द्वारा चिकित्सक से संपर्क करते हैं,और मरीज की बिमारी और समस्याओं के विषय पर विस्तृत चर्चा करते हैं। चिकित्सक द्वारा मरीज के लिए जांच और दवा का परामर्श दिया जाता है,उस परामर्श के आधार पर सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) द्वारा मरीज की जांच की जाती है और दवा उपलब्ध कराई जाती है।
वर्तमान में जनपद चन्दौली में कुल 92 चिकित्सक tele consultation के लिए पंजीकृत हैं, इनके अलावा बनारस, लखनऊ तथा अन्य उच्च मेडिकल संस्थानों के चिकित्सक भी tele consultation की सुविधा के लिए उपलब्ध रहते हैं।
No comments:
Post a Comment