चकिया के वन विभाग का मामला बड़े पैमाने पर जंगलों को काटकर किया जा रहा खंडहर चुप्पी साधे वन विभाग के अधिकारी माफिया कर रहे मनमानी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, February 26, 2023

चकिया के वन विभाग का मामला बड़े पैमाने पर जंगलों को काटकर किया जा रहा खंडहर चुप्पी साधे वन विभाग के अधिकारी माफिया कर रहे मनमानी

शासन के निर्देशो के बाद भी नही थम रही वन विभाग के कर्मियों की लापरवाही।

माफियाओं के सामने घुटने टेके वन विभाग के अधिकारी।


सुत्रों के अनुसार वन विभाग के कर्मी ही मोटी रकम लेकर हरे पेड़ों को कटवाने मे संलिप्त।

वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम हरे कीमती पेड़ों की कटाई ने पकड़ी रफ्तार।

कागजो मे ही हो रही वन विभाग के द्वारा हरे पेड़ों की सुरक्षा।

लकड़ी के माफियाओं  के द्वारा खुलेआम हरे कीमती लकडी कटवाये।

सुचना के बाद भी वन विभाग के अधिकारी मौन।


वन विभाग के द्वारा की जाए छापेमारी बडे पैमाने पर बरामद होगी हरे कटे कीमती पेड़।

 

चकिया रेज के बैरा जंगल के समीप का मामला।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad