शासन के निर्देशो के बाद भी नही थम रही वन विभाग के कर्मियों की लापरवाही।
माफियाओं के सामने घुटने टेके वन विभाग के अधिकारी।
सुत्रों के अनुसार वन विभाग के कर्मी ही मोटी रकम लेकर हरे पेड़ों को कटवाने मे संलिप्त।
वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम हरे कीमती पेड़ों की कटाई ने पकड़ी रफ्तार।
कागजो मे ही हो रही वन विभाग के द्वारा हरे पेड़ों की सुरक्षा।
लकड़ी के माफियाओं के द्वारा खुलेआम हरे कीमती लकडी कटवाये।
सुचना के बाद भी वन विभाग के अधिकारी मौन।
वन विभाग के द्वारा की जाए छापेमारी बडे पैमाने पर बरामद होगी हरे कटे कीमती पेड़।
चकिया रेज के बैरा जंगल के समीप का मामला।
No comments:
Post a Comment