काशी के 4 सामाजिक कार्यकर्ता को "काशी रक्तवीर अवार्ड" से किया जाएगा सम्मानित :मानव रक्त फाउंडेशन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, February 10, 2023

काशी के 4 सामाजिक कार्यकर्ता को "काशी रक्तवीर अवार्ड" से किया जाएगा सम्मानित :मानव रक्त फाउंडेशन

वाराणसी में पहली बार इस अवॉर्ड का होने जा रहा शुरुवात–मानव रक्त फाउंडेशन

पांच हजार से ज्यादा अनजान जिसका कोई नहीं गरीब परिवारों को किया गया खून की मदद– अबू हासिम MRF

इन्हें रक्तवीर कहिए, रक्तसेवक कहिए या रक्तयोद्धा कहिए; हर नाम के साथ ये काशी के रत्न ही हैं।मानव रक्त फॉउंडेशन इन्हें एक जगह लाकर माला के रूप में गुथने जा रहा है।


दिनांक 12-02-2023 दिन रविवार को वाराणसी शहर में रक्तवीरों को काशी रक्तवीर अवार्ड दिया जाएगा। 

सम्मानित होने वले समाजसेवी साथी जो फादर आनंद विश्वज्योति जनसंचार समिति, मास्टर नंदलाल लोक समिति, मीरा मसी मीड इंडिया ट्रस्ट , हाफिज इस्तियाक सर सय्यद सोसाइटी, ये काशी के अनमोल रत्न है जिन के सहयोग से अब तक न जाने कितने परिवार की मदद और सामाजिक कार्य में योगदान रहा है।जिसमे महत्वपूर्ण योगदान रक्तदान जागरूकता के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा संगठन मानव रक्त फाउंडेशन का सहयोग मिला है। 

मीडिया से बच्चे होने पर संस्था के संरक्षक अबु हासिम ने बताया कि लगातार पिछले 10 सालों से सामाजिक कार्य जो विशेष रूप से रक्तदान के क्षेत्र में पूर्वांचल का सबसे ज्यादा यूनिट रक्तदान तीन रक्तकोष के सहयोग से संस्था के माध्यम से वाराणसी में कराया गया लगातार संस्था के द्वारा रक्तदान जागरूकता की मुहीम चलाया जा रहा है संस्था का संकल्प है कि अगर किसी भी परिवार में खून की जरूरत हो तो परिवार में इतना जागरूकता हो जाए कि परिवार के लोग आगे आए और आज संस्था के माध्यम से यह अवार्ड जो पहली बार इसकी शुरुआत समाजसेवियों को देकर होने जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad