इलिया(मीडिया टाइम्स)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा शराब/अवैध गोतस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महोदय व क्षेत्राधिकारी चकिया महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष इलिया के निर्देशन में उ0नि0 गोविन्द सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली के द्वारा दिनांक 10.02.2023 को उस समय सफलता मिली जब दो व्यक्तियो द्वारा मोटरसाईकिल से 28 बोतल रायल स्टेग अंग्रेजी शराब मात्रा प्रत्येक 750 ML को अवैध तरीके से बेचने हेतु बिहार राज्य ले जाया जा रहा था समदा नहर पुलिया के पास बना यात्री प्रतीक्षालाय बहद ग्राम कस्बा इलिया से पकडा गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 13/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है ।
नाम पता अभियुक्त
1.लवकुश शर्मा पुत्र वीरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मोकरी थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 22 वर्ष
2. विशाल यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी ग्राम मोकरी थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र 20 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान व समय
घटनास्थल समदा नहर पुलिया के पास बना यात्री प्रतीक्षालाय बहद ग्राम कस्बा इलिया बफासला 400 मी0 पश्चिम दिनांक 10.02.2023 समय 09.05 बजे
विवरण माल
28 बोतल रायल स्टेग अंग्रेजी शराब मात्रा प्रत्येक 750 ML
एक अदद मोटर साइकिल टीवीएस राइडर रंग लाल वाहन संख्या BR 45 N 0984 चेसिस नम्बर MD625AF92N1B09305 इंजन नम्बर AF9BN1107908
गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग थाना इलिया जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 गोविन्द सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली
3.हे0का0 गुलाब यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली
4.का0 मिथुनलाल थाना इलिया जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment