युवती ने गंगा में लगाई छलांग,सिपाहियों की सक्रियता से बची जान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, February 16, 2023

युवती ने गंगा में लगाई छलांग,सिपाहियों की सक्रियता से बची जान

वाहन में बैठाकर युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाती पुलिस 

चहनियां(मीडिया टाइम्स)। बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा पुल पर गुरुवार की दोपहर में राजापुर माहपुर की रहने वाली युवती कुमारी स्वेता ने गंगा में छलांग लगा दी । पुल पर बार्डर पर सैदपुर कोतवाली के दो सिपाहियों ने तत्काल नाव व गोताखोर की मदद से युवती की जान बचायी। परिजनों ने सिपाहियों को धन्यबाद दिया।

  गाजीपुर जनपद के सैदपुर कोतवाली अंतर्गत राजापुर माहपुर की रहने वाली कुमारी स्वेता पुत्री ओमप्रकाश गुरुवार की दोपहर में अपनी स्कूटी बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा पुल पर खड़ा करके गंगा में छलांग लगा दी ।



 पुल पर बलुआ -सैदपुर बार्डर पर तैनात हेड कांस्टेबल केशव निषाद व कृपाशंकर सिंह नजारा देख तत्काल सक्रियता दिखाते हुए नावों को गोताखोर के साथ गंगा में दौड़ा दिया । कुछ ही देर में लड़की को सकुशल निकालकर परिजनों को सौप दिया । सिपाहियों की सक्रियता से जान बचाने पर परिजनों ने धन्यबाद दिया।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad