प्राचीन हनुमान मंदिर पर लगे टिन शेड व सीसी निर्माण कार्य का विधायक ने किया उदघाटन, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम जनप्रतिनिधि रहे मौजूद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, February 26, 2023

प्राचीन हनुमान मंदिर पर लगे टिन शेड व सीसी निर्माण कार्य का विधायक ने किया उदघाटन, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

(रिपोर्ट- तरुण भार्गव)

 चकिया(मीडिया टाइम्स)। विकासखंड के मुजफ्फरपुर स्थित प्राचीन हनुमान जी के मंदिर परिसर में यात्री विश्राम गृह टीन शेड व सीसी निर्माण कार्य का चकिया विधायक कैलाश आचार्य द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष सहित छत्रबलि सिंह के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधिगण व तमाम लोग मौजूद रहे। 

वही टीन शेड निर्माण व सीसी कार्य से प्राचीन हनुमान जी के मंदिर पर मौजूद पुजारी राजकुमार तिवारी सहित अन्य ग्रामीण खुश दिखे लोगों ने बताया कि  निर्माण हो जाने से हनुमान जी के मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं सहित आसपास के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी तथा इस सार्वजनिक सुविधा का उपयोग पूजा-पाठ व धार्मिक कर्मकांड सहित कई अवसरों पर किया जा सकेगा।

 वही उद्घाटन के मौके पर पुजारी राजकुमार तिवारी ने विधायक चकिया को बाउंड्री वाल निर्माण के लिए ज्ञापन भी सौंपा साथ ही साथ मौके पर मौजूद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को छठ घाट निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपकर घाट निर्माण की मांग की जिसका मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने समर्थन किया। इस अवसर पर विधायक कैलाश आचार्य ने शीघ्र ही बाउंड्री वाल निर्माण कराने की बात कही साथ ही साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने भी जल्द ही छठ घाट निर्माण का आश्वासन दिया।

 आपको बता दें कि जिले सहित चकिया तहसील क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जिला पंचायत द्वारा टीन शेड व पुनर्निर्माण का कार्य कराया गया है। जिससे मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं सहित अन्य सार्वजनिक पर्यटक स्थलों पर पहुंचने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।

 इस अवसर पर विधायक चकिया कैलाश आचार्य, जिला महामंत्री काशीनाथ सिंह, डॉ प्रदीप कुमार मौर्या, ईश्वरी शरण सिंह, दीनानाथ शर्मा, छत्रबली सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर कुंदन दीपक श्याम जी नागेश पांडे पुजारी राजकुमार तिवारी समाजसेवी शशि प्रकाश दुबे छोटक दुबे कप्तान जी रामपुर चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व आम जनमानस मौजूद रहे।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad