जनपद चन्दौली में मेडिकल स्टोर संचालक की नृशंस हत्या की घटना का अनावरण एवं मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, February 20, 2023

जनपद चन्दौली में मेडिकल स्टोर संचालक की नृशंस हत्या की घटना का अनावरण एवं मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चन्दौली(मीडिया टाइम्स)। में समय करीब 07.30 बजे शायं मेडिकल स्टोर संचालक धीरज कुमार गुप्ता पुत्र विरेन्द्र कुमार गुप्ता नि0 वार्डनं  06 इन्दिरा नगर थाना चन्दौली जनपद चन्दौली की पिपरपतिया नहर पुल के पास अज्ञात बदमाशो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त था जिसका अनावरण करना जनपदीय पुलिस के लिये चुनौती भरा कदम था।

इस घटना के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी PDU नगर के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक चन्दौली, स्वाट प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी व आई0जी0आर0एस0  प्रभारी की अलग अलग टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यो एवं संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ व पतारसी- सुरागरसी कर घटना के अनावरण के सम्बन्ध में सतत साक्ष्य संकलन किया जा रहा था। इसी क्रम मे प्राप्त साक्ष्यो के परिशीलन से जानकारी प्राप्त हुयी कि घटना प्रेम प्रसंग में शशिकान्त यादव द्वारा कारित की गयी है जिससे पूछताछ की गयी तो जानकारी प्राप्त हुयी कि  ब्यूटी पार्लर संचालिका जिसका ब्यूटी पार्लर हथियानी चौराहे पर स्थित है, उससे शशिकान्त यादव का प्रेम प्रसंग पूर्व से चल रहा था कुछ समय बाद ब्यूटी पार्लर संचालिका का मृतक धीरज गुप्ता से बातचीत होने लगा।

जब ब्यूटी पार्लर संचालिका का बात चीत मृतक धीरज से होने लगा तो वह धीरे धीरे शशिकान्त से दूर होने लगी । जब शशिकान्त को यह जानकारी हुयी कि ब्यूटी पार्लर संचालिका बातचीत धीरज गुप्ता से करती है तो वह ब्यूटी पार्लर संचालिका को मृतक धीरज से दूर रहने के लिये कहने लगा, तथा कहा कि तुम धीरज से बात करती हो तो मुझे जलन होती है व गुस्सा आता है। इसके बाद भी ब्यूटी पार्लर संचालिका मृतक धीरज से बात करती रही। दिनांक 30 जनवरी 2023 को शशिकान्त ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को फोन करके कहा कि अब बात करोगी तो मै उसे रास्ते से हटा दूंगा इससे नाराज होकर ब्यूटी पार्लर संचालिका ने शशिकान्त का नम्बर ब्लाक लिस्ट में डाल दिया जिससे वह और आग बबूला हो गया और उसी दिन धीरज गुप्ता को फोन करके धमकी दिया कि तुम यदि अब ब्यूटी पार्लर संचालिका से बात करना बन्द नही किये तो तुम्हे जान से हाथ धोना पड़ेगा । उक्त बाते मृतक धीरज ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को बतायी थी उसके बाद भी ब्यूटी पार्लर संचालिका और धीरज की बात होती रही इससे छुब्ध होकर शशिकान्त ने धीरज गुप्ता को रास्ते से हटाने की योजना बनाया । योजना के अनुसार उसने अपने दो साथियो को तैयार किया और योजना के अनुसार दिनांक 11.02.2023 की शायं लगभग 07.30 बजे पिपरपतिया नहर पुलिया के पास अपने दो सहयोगियो के साथ घात लगाकर मोटर साइकिल से धीरज गुप्ता के आने का इन्तजार करने लगे जैसे ही धीरज गुप्ता मेडिकल स्टोर बन्द कर घर जाने के लिये पिपरपतिया नहर पुलिया के पास पहुचा उसे अपने साथियो के साथ रोककर शशिकान्त यादव ने उसकी गर्दन मे गोली मार दिया तथा मौके से तीनो व्यक्ति मोटर साइकिल से फरार हो गये । प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर अभियुक्त शशिकान्त यादव व दो अन्य नाम पता गोपनीय व्यक्तियो का नाम प्रकाश में आया जिसमें से अभियुक्त शशिकान्त यादव को दिनांक 19.02.2023 को समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पिस्टल 32 बोर बरामदगी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नोटःउक्त घटना के सफल अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम को 25000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad